पयर्टन को उद्योग का दर्जा देने की मुख्यमन्त्री की घोषणा को कोटा मे भी अमल हो
कोटा। औद्योगिक एव व्यापारिक संगठनों की एक बैठक शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र में हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दे दिया गया है। सभी विभाग उस पर अमल कर रहे हैं, लेकिन रीको इसको नहीं मान रहा है। जबकि कोटा में हजारों करोड़ के विकास कार्य हुए हैं। अब रिवर फ्रंट एवं ऑक्सीजोन पार्क जैसे देश के प्रसिद्ध प्रोजेक्ट कोटा में शुरू होने जा रहे हैं।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि आज कोटा के सभी उद्योग भारी मंदी के दौर से गुजर रहे हैं और आने वाले समय में लाखों पर्यटक कोटा में आने की संभावना है। कोटा के सभी औद्योगिक क्षेत्र शहर के मध्य में आ गए हैं, जिनमें होटल, मॉल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट एवं मनोरंजन पार्क का निर्माण किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यह कोटा के पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है एवं पर्यटकों को कोटा की ओर आकर्षित कर सकता है। सभी विभाग पर्यटन को उद्योग के रूप में मान रहे हैं तो रीको को भी इसे मानना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जब अन्य शहरों में माना जा रहा है तो कोटा में भी इस पर अमल होना चाहिए।
दी एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित सिंघल ने कहा कि कोटा का रिवर फ्रंट का विश्व स्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में निर्माण हुआ है, जो सभी को आकर्षित कर रहा है। इसे और सुंदर एवं बेहतरीन स्वरूप देने के लिए एक छोर से दूसरे छोर तक केबिल कार का निर्माण किया जाए, जिससे पूरे कोटा का स्वरूप एवं चंबल के विहंगम रूप के दर्शन हो सकेंगे। इससे निश्चित ही रिवरफ्रंट के स्वरूप में और निखार आएगा। सिंघल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में पर्यटन की इजाजत देने से कोटा का पर्यटन पक्ष मजबूत होने के साथ-साथ यहां की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी एवं यहां का रोजगार बढ़ेगा।
बैठक में दी एसएसआई एसोसियेशन के उपाध्यक्ष मनीष बंसल, पूर्व अध्यक्ष जम्बु कुमार जैन, पूर्व सचिव पवन मूंदड़ा, विपिन सूद, अंकूर गुप्ता, हाडोती कोटा स्टोन इण्डस्ट्रीज के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सेन्ड स्टोन मार्बल एण्ड ग्रेनाइट उद्योग संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार जैन, खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन, सचिव पदम जैन जनरल इंडस्ट्रीज सप्लायर्स संघ के अध्यक्ष महावीर जैन, महासचिव भगवान न्याती, स्टोन मर्चेन्ट्स विकास समिति के पूर्व सचिव रविन्द्र जैन, कोटा मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अनिल मूंदड़ा कोटा स्टोन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीके गुप्ता, सचिव हरीश प्रजापति सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।
शपथ ग्रहण समारोह आज
दी एसएसआई एसोसियेशन के अध्यक्ष अमित सिंघल एवं सचिव अक्षय सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आज सायं 6:15 बजे यूआईटी ऑडिटोरियम श्रीनाथपुरम पर आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे ।