इन एक्सप्रेस गाड़ियों का शामगढ़ एवं गरोठ स्टेशनों पर होगा ठहराव

0
94

कोटा। यात्रियों की सुविधा एवं आमजनता की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा कोटा मंडल होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 19019 /19020 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल एवं 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का गरोठ स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 20957 / 20958 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन पर 5 मई से 31 अक्टूबर तक 2 मिनट का प्रायोगिक ठहराव दिया गया है।

गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार का गरोठ में आगमन समय दोपहर 03:00 बजे वापसी में गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल सुबह 05:38 बजे और गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी का गरोठ में आगमन समय सुबह 10:29 बजे वापसी में गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का गरोठ में आगमन समय दोपहर 02:03 बजे होगा।

गाड़ी संख्या 20957 इंदौर-नई दिल्ली का शामगढ़ में आगमन समय रात 08:38 बजे वापसी में गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली-इंदौर एक्सप्रेस का शामगढ़ में आगमन समय रात 02:03 बजे होगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।