निवेश का मौका, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट का आईपीओ 9 मई को खुलेगा

0
62

नई दिल्ली। ब्लैकस्टोन इंक सपोर्टेड नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust REIT) का आईपीओ अगले सप्ताह निवेश के लिए ओपन हो रहा है। कंपनी आईपीओ के जरिए 3200 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। निवेश के लिए यह आईपीओ 9 मई को खुलेगा और 11 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है।

यह भारत में पहली REIT रिटेल एसेट की पेशकश है। वर्तमान में, स्टॉक एक्सचेंजों पर तीन लिस्टेड आरईआईटी हैं लेकिन सभी कार्यालय संपत्तियों द्वारा समर्थित हैं। आईपीओ में 1,400 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 1,800 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। 100 रुपये के ऊपरी प्राइस बैंड पर आईपीओ का प्राइस 3,200 करोड़ रुपये है।

निवेशक 150 यूनिट्स और उसके गुणक में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ का लगभग 75% संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है। आवंटन का डेट 16 मई तक फाइनल होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 19 मई को होने की संभावना है।

नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट 17 हाई क्वालिटी वाली संपत्तियों का भारत का सबसे बड़ा मॉल प्लेटफॉर्म है, जो दिल्ली (सिलेक्ट सिटीवॉक), नवी मुंबई (नेक्सस सीवुड्स), बेंगलुरु (नेक्सस कोरमंगला), अहमदाबाद (नेक्सस अहमदाबाद वन) चंडीगढ़ (नेक्सस एलांते) जैसे 14 प्रमुख शहरों में आवासीय क्षेत्रों में स्ट्रैटेजिक तौर से स्थित है।