समाज में एक भी व्यक्ति दुखी है तो शांत नहीं बैठेंः स्पीकर बिरला

0
73
लोक सभा अध्यक्ष बिरला मण्डाना और कैथून क्षेत्र में प्रबुद्धजन से संवाद करते हुए।

लोक सभा अध्यक्ष ने मण्डाना और कैथून क्षेत्र में किया प्रबुद्धजन से संवाद

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को मण्डाना और कैथून क्षेत्र में प्रबुद्धजन और सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि एक भी व्यक्ति दुखी है तो सामाजिक कार्यकर्ता और प्रबुद्धजन शांत नहीं बैठें।

झालावाड़ रोड पर एक निजी परिसर में मण्डाना क्षेत्र के प्रबुद्धजन से संवाद करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता वह है जो सुख-दुख में क्षेत्र के लोगों का साथ दे। यह तभी संभव है जह हमारा उनसे निरंतर सम्पर्क बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति का आप पर भरोसा कायम हो जाएगा तब वह आपको व्यक्तिगत और सामान्य समस्याओं की जानकारी देगा। यही वह क्षण होगा जो सिद्ध करेगा कि जो दायित्व आपने स्वयं के लिए निर्धारित किया था, उसमें आप सफल रहे हैं। लोग आपको जो भी समस्याएं बताएं उनका समाधान उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप तलाशने का प्रयास करें। इसमें हम भी आपको पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।

बिरला ने कहा कि सभी सामाजिक कार्यकर्ता महीने में एक साथ जरूर बैठें। इस बैठक के दौरान क्षेत्र के विकास के साथ लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की कार्ययोजना तैयार करें। इस पर फिर मिलकर प्रयास करें, यदि ऐसा हो तो जो परिणाम आप चाहते हैं, वह निश्चित तौर पर आएंगे।

संवेदना से सेवा का काम बिरला से सीखें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने कहा कि सामाजिक जीवन में संवेदना के साथ सेवा का कार्य लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से सीखा जा सकता है। सुपोषित मां अभियान, परिधान उपहार केंद्र, चप्पल वितरण, स्वेटर वितरण, कंबल निधि सहित बिरला के अनेक ऐसे प्रकल्प हैं जिनकी आज राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा है। कोटा-बूंदी के लोग भाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसा सांसद मिला है।

कहने से नहीं करने से होता है कल्याण
कैथून क्षेत्र में एक निजी परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में कैथून तथा ताथेड़ के सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजन से संवाद करते हुए बिरला ने कहा कि वंचित व्यक्ति के चेहरे पर जो खुशी लाता वहीं समाज में नेतृत्व करता है। समाज की पंक्ति में अंतिम खड़े व्यक्ति का कल्याण कहने से नहीं बल्कि उनके लिए काम करने से होता है। हम अपने आसपास जितने भी वंचित परिवार है उनसे मिलें और उनकी समस्याओं को हमारे संज्ञान में लाएं। हम अपनी कार्यप्रणाली ऐसी बनाएं जिससे दूसरों का जीवन बेहतर बन सके। विश्वास रखिए सामुहिकता के साथ काम करते हुए हम उन समस्याओं को समाधान तक पहुंचाएंगे। इससे समाज में आपका प्रति एक सम्मान और विश्वास की भावना जागृत होगी।

ब्लैक स्पॉट्स को समाप्त करेंगे
प्रबुद्धजन कार्यक्रम के दौरान साामजिक कार्यकर्ताओं ने बारां रोड पर तेल डिपो के पास तथा झालीपुरा से पोलाइकलां तक अनेक ब्लैक स्पॉट्स की जानकारी दी जहां दुर्घटनाएं होती हैं। बिरला ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे जल्द दिल्ली से एक ऐसी संस्था को कोटा-बूंदी भेजेंगे जो केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के साथ काम करती है। यह संस्था व्यापक सर्वे करके जो विकल्प सुझाएगी उसे पर काम करने का प्रयास किया जाएगा।

यह कार्यकर्ता रहे उपस्थित
मंडाना में आयोजित बैठक में जिला परिषद सदस्य योगेंद्र नंदवाना, बद्री गोचर, प्रकाश जैन दीपपुरा, हुकुम चंद शर्मा, नवीन शर्मा कंटू, आदित्य पाठक, प्रभुलाल मीठोलिया, प.स. सदस्य हेमंत यादव, नरेंद्र सिंह डोलिया, रमाकांत गौतम, सरपंच बजरंगी बाई मीणा, ऋषि राज जांगिड़, अरविंद जैन, हरदेव यादव, महावीर चारण, कुंज बिहारी यादव, चौथमल गुर्जर, सत्तू सुमन, ओम पोसवाल, राम लाल नेखाडी, मुन्ना लाल गुर्जर, सुनीता मीणा उपस्थित रहे। इसी प्रकार कैथून में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता आशा त्रिवेदी, नारायण गोयल, नेमीचंद नागर, शम्भू तंवर, बादल नायक, प.स. सदस्य चेतन मेघवाल, सीताराम मेवाड़ा, अशोक नंदवाना, प्रताप सिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य मुकेश वर्मा, सुदर्शन गौतम, नरेंद्र मेघवाल, ईशु दूबे, सरपंच गुलशन अकोदिया, रमेश सुमन, भगवती कुशवाहा, रामविलास सुमन, राजकुमार प्रजापति, दीनदयाल गौतम, अक्षय सुमन, गायत्री शर्मा, पायल पंवार आदि उपस्थित रहे।