मुंबई। विदेशी बाज़ारों के सकारात्मक रुख से घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मजबूत शुरुआत हुई है। इस दौरान सेंसेक्स करीब 183 अंक चढ़ा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 17650 के लेवल के ऊपर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई के शेयरों में दो प्रतिशत की तेजी जबकि यस बैंक के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। इससे पहले वैश्विक बाजारों से सोमवार को पॉजिटिव रुझान मिलने के बाद भारतीय बाजार में हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई।
टॉप गेनर एंड लूजर
निफ्टी टॉप गेनर में एचडीएफसी लाइफ, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा कंज्यूमर, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस जैसे स्टॉक्स थे। जबकि, टॉप लूजर में सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, टीसीएस, टेक महिंद्रा और मारुति थे।
अडानी ग्रुप के शेयर लाल
अगर अडानी ग्रुप के शेयरों की बात करें तो अधिकत शेयर शुरुआती कारोबार में ही दबाव में हैं। कुल 10 में से 8 स्टॉक लाल हैं। आज अडानी टोटल, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन, अडानी एंटरप्राइजेज, अंबुजा सीमेंट, अडानी पावर, एसीसी, अडानी विल्मर लाल निशान पर थे। केवल अडानी पोर्ट और एनडीटीवी ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।