Realme Narzo N55 फोन 64MP कैमरा के साथ भारत में लांच, जानिए कीमत

0
82

नई दिल्ली।  चीनी स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo N55 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट- 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में आता है।

इसके 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट के लिए आपको 12,999 रुपये खर्च करने होंगे। प्राइम ब्लू और प्राइम ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की सेल 18 अप्रैल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे आप अमेजन इंडिया और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे।

कंपनी इस पर 700 रुपये और 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी देने वाली है। साथ ही स्पेशल लॉन्च ऑफर में इस फोन के 4जीबी रैम वेरिएंट पर 500 रुपये और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट पर 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

रियलमी का यह नया फोन 12जीबी तक की रैम (वर्चुअल) और यूनीक मिनी कैप्सूल फीचर के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन्स: फोन में आपको 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला ऐपल आईफोन 14 सीरीज जैसे डाइनैमिक आईलैंड फीचर डिस्प्ले को काफी प्रीमियम बना देता है। फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर: इसमें आपको Mali G52 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मिलेगा।

कैमरा : फोन में कंपनी फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

बैटरी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस :यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करेगा।