Redmi Note 12 Pro 4G फोन 108MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
96

नई दिल्ली। रेडमी कम्पनी ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 12 Pro 4G को आज लॉन्च कर दिया है। यह रेडमी नोट 12 सीरीज का 8वां हैंडसेट है। यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इस फोन की एंट्री अभी यूरोप के कुछ मार्केट्स में हुई है।

इसकी कीमत इंडियन करेंसी के हिसाब से करीब 31,320 रुपये है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी इस फोन की एंट्री जल्द होगी। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 67 वॉट की चार्जिंग से लैस है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर्स : फोन में कंपनी 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1100 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी UFS 2.2 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें अड्रीनो 618 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट लगा है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे ऑफर कर रही है। इनमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।

बैटरी: फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस: फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है।

कलर ऑप्शन: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ब्लू, ग्रे, पोलर वाइट और आइस ब्लू कलर ऑप्शन में आता है।