Lava Blaze 2 स्मार्टफोन 11GB रैम और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च

0
184

नई दिल्ली। लावा कंपनी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। खास बात है कि फोन में कंपनी 5 वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे जरूरत पड़ने पर फोन की रैम 11जीबी तक की हो जाती है।

फोन पावरफुल Unisoc T616 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन को 255,298 का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर मिला है, जो 10 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा है। ग्लास ऑरेंज, ग्लास ब्लैक और ग्लास ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इसकी सेल 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया पर शुरू होगी।

फीचर्स: कंपनी का लेटेस्ट फोन 6.5 इंच के एचडी+ डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। लावा ब्लेज 2 को कंपनी ने 6GB रैम और 128GB का UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। फोन में कंपनी 5जीबी वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे इस फोन टोटल रैम 11जीबी तक की हो जाती है।

प्रोसेसर: ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर वाले इस फोन में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। यह इसे 10 हजार रुपये से कम की कीमत में आने वाला सबसे पावरफुल फोन बनाता है।

कैमरा सेटअप: फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक AI लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

बैटरी: फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है। कंपनी इसे दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट भी देगी। फोन में कंपनी वॉट्सऐप और फेसबुक ऐप्लिकेशन का क्लोनिंग भी दे रही है, जिससे एक ही डिवाइस पर कई अकाउंट्स को यूज किया जा सकता है।