राजस्थान में अब सरकार 30 की जगह 60 हजार टन खरीदेगी उड़द

0
913

जयपुर। राज्यमें उड़द की बम्पर फसल को देखते हुए समर्थन मूल्य पर इसकी खरीद के लक्ष्यों में 30 हजार मैट्रिक टन की वृद्धि की गई है।

अब उड़द की 60 हजार मैट्रिक टन की खरीद की जाएगी। मूंग खरीद के लक्ष्यों में वृद्धि करने के लिए भारत सरकार से आग्रह किया गया है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने दी।

किलक ने बताया कि अब तक राज्य में 38 हजार से अधिक किसानों से 351 करोड़ 54 लाख रुपए से अधिक की मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद की जा चुकी है।

किसानों को खरीद की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है और 13 हजार 400 किसानों के खातों में 111 करोड़ 58 लाख रुपए से अधिक की राशि को ऑनलाइन ट्रांसफर की जा चुकी है।

प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि अब तक 2 लाख 16 हजार 135 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। लगभग 1 लाख 10 हजार किसानों को तिथि आवंटित कर दी गई है।