अब आप 65 वर्ष की उम्र में भी NPS का फायदा मिलेगा

0
745

नई दिल्ली। पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने निजी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में शामिल होने की अधिकतम आयु में इजाफा कर दिया है।अब आप 65 वर्ष की उम्र में भी इस योजना का फायदा ले सकते हैं। पहले इसके लिए 60 वर्ष की उम्र निर्धारित थी।

क्या होगा इसका फायदा: इससे ज्यादा संख्या में लोग पेंशन के दायरे में आ पाएंगे। साथ ही एनपीएस अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया गया है। इसे आप ऑनलाइन माध्यम से भी खोल सकते हैं।

हाल ही में हुए ताजा बदलावों के बाद कोई भी भारतीय नागरिक 60 से लेकर 65 वर्ष की उम्र तक यह खाता खुलवा सकता है। यह खाता 70 वर्ष की उम्र तक चालू रह सकता है।

वित्त मंत्रालय ने एनपीएस में शामिल होने के लिए उम्र सीमा को बढ़ाए जाने के पीछे का तर्क समझाते हुए कहा, “बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और बढ़ती फिटनेस, अवसरों के साथ निजी क्षेत्र में उपलब्ध विकल्पों एवं स्व-रोजगार की क्षमता में इजाफे के कारण, 50 या 60 के दशक में अधिक से अधिक लोग अब एक सक्रिय जीवन जी रहे हैं जिससे उन्हें बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिल रही है।”