सेवानिवृत, मृतक रेल कर्मचारियों की बकाया 29 लाख रुपये के भुगतान की अभिनव पहल

0
168

कोटा। कोटा मंडल ने सेवानिवृत रेल कर्मचारियों और मृतक रेल कर्मचारियों की कई वर्षों से बकाया राशि 29 लाख रुपये का भुगतान दिलाने के लिए अभिनव पहल की है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि विभिन्न कारणों से 11 सेवानिवृत रेल कर्मचारी तथा मृतक रेल कर्मचारियों की बकाया 29 लाख की राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है।

ऐसी राशि के शीघ्र भुगतान के लिए वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश द्वारा विशेष पहल कर सत्र 2014 -2015 से 2021 -2022 तक की अवधि के सभी इस प्रकार के मामलों के निपटारे के लिए निपटारा अनुभाग को निर्देशित किया गया है ।

उन्होंने बताया कि उक्त अवधि के इस तरह के मामलों से संबंधित सेवानिवृत रेल कर्मचारी और मृतक रेल कर्मचारियों के आश्रित / पात्र सदस्य 15 कार्यदिवस के भीतर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के निपटारा अनुभाग में संपर्क करें, जिससे मंडल द्वारा भुगतान से संबंधित कार्यवाही की जा सके।

सेवानिवृत/मृतक रेल कर्मचारियों की सूची
कमलराम -पीएफ सं 15572554, हरीप्रकाश- पीएफ सं 0004187, समिता सचदेवा -पीएफ सं 158292285, मो. रजाक- पीएफ सं 25827145, जगदीश प्रसाद- पीएफ सं 15682780, गौरी शंकर -पीएफ सं 15760108, राजेश कुमार हरीजन -पीएफ सं 25763453, मोहन- पीएफ सं 15763444, लता बेग- पीएफ सं 16411766, राजेन्द्र कुमार- पीएफ सं 15861466, ओमकार- पीएफ सं 25720193