नई दिल्ली। CUET PG 2023: देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रहे विभिन्न राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले विभिन्न पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस में वर्ष 2023-24 के दौरान दाखिले के लिए योग्य उम्मीदवारों को चयन हेतु आयोजित की जाने वाली संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पीजी 2023 के लिए आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार द्वारा आज, 20 मार्च 2023 को साझा की गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली सीयूईटी पीजी 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज से लेकर 19 अप्रैल 2023 तक किए जा सकते हैं।
परीक्षा तिथि निर्धारित नहीं
यूजीसी अध्यक्ष द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2023 में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट, cuet.nta.nic.in पर संचालित की जाएगी। इस वेबसाइट पर उम्मीदवार एनटीए द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हुए आखिरी तारीख तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। इसके बाद, आवेदन किए उम्मीदवारों को सबमिट किए गए आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि में सुधार या आवश्यक संशोधन का मौका दिया जाएगा। इसके लिए एजेंसी 20 से 23 अप्रैल तक अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन करेगी।
हालांकि, एनटीए द्वारा सीयूईटी पीजी 2023 की तारीख का निर्धारण अभी नहीं किया गया है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक एनटीए पीजी प्रवेश परीक्षा की तारीख और इसमें सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तिथि की घोषणा बाद में करेगा।
CUET PG 2023 का शेड्यूल
- आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 20 मार्च 2023
- आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि – 19 अप्रैल 2023
- आवेदन सुधार हेतु अप्लीकेशन करेक्शन की तिथियां – 20 से 23 अप्रैल 2023
- सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा तिथि – एनटीए बाद में घोषित करेगा
- सीयूईटी पीजी 2023 प्रवेश पत्र डाउनलोड की तिथि – एनटीए बाद में घोषित करेगा
- सीयूईटी पीजी 2023 परिणाम की तिथि – एनटीए बाद में घोषित करेगा