अखिल ब्राह्मण महासभा कोटा का नववर्ष मिलन समारोह
कोटा। अखिल ब्राह्मण महासभा कोटा का नववर्ष मिलन समारोह महासभा के विज्ञान नगर स्थित भवन में आयोजित किया गया। जहां महासभा की अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने देहदान एवं सदस्या सुशीला जोशी ने मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प लिया। महासभा के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि महासभा ने हर्षोल्लास के साथ नववर्ष मिलन समारोह मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा रहे ।
विधायक शर्मा ने अपने कहा कि जिस व्यक्ति के मन में दूसरों के प्रति करूणा का भाव हो और दूसरों की पीडा व दुखों को दूर करने की भावना हो वही व्यक्ति देहदान का निर्णय ले सकता है। इस संसार में ईश्वर के बाद मनुष्य को ही यह शक्ति प्राप्त है, कि वह अपना अंगदान करके दूसरों को जीवन दे सके।
अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि नववर्ष पर नेत्रदान व अंगदान का संकल्प महान संकल्प है। दूसरो की भलाई के लिए सर्वोच्च दान की श्रेणी में देहदान को माना जाता है। इस अवसर पर संस्था संरक्षक एडवोकेट एमएम शर्मा व संभागीय अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा ने संक्रांति महापर्व एवं दान के विषय में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संचालक महामंत्री संजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में प्रमोद पालीवाल, लहरीशंकर गौतम, वैद्य रघुनंदन शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, नरेश पालीवाल, राजीव पांडेय व राजेन्द्र मोहन गौतम, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष एडवोकेट कल्पना शर्मा, महामंत्री अंबिका शर्मा व मंत्री माया शर्मा आदि ने नववर्ष के आयोजन में सहयोग किया। इस अवसर पर अध्यक्ष गोपाल शर्मा व महिला प्रकोष्ठ की निर्मला शर्मा को उनके जन्मदिन की सभी ने शुभकामनाएं दी। समारोह में कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने भी गोपाल शर्मा को माला पहनाकर उनके जन्मदिन की बधाई दी।