Rajasthan CET: राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर का विस्तृत शेड्यूल जारी

0
202

अजमेर। RSMSSB CET Admit Card : आरएसएमएसएसबी ने 12वीं स्तर के राजस्थान सीईटी का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। आरएसएमएसएसबी सीईटी 2022 का आयोजन 4, 5, 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा। तीनों दिन दो दो शिफ्टों में परीक्षा होगी।

पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 और दूसरी ढाई से साढ़े पांच बजे तक होगी। यानी कुल छह शिफ्टों में परीक्षा होगी। चयन बोर्ड ने कहा है कि एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर अलग से डेट यथासमय आरएसएमएसएसबी वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

आपको बता दें कि 12वीं लेवल का सीईटी ( Rajasthan CET ) छह तरह के पदों पर भर्तियों के लिए होगा- वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड – II, जूनियर असिस्टेंट । यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा।

आरएसएमएसएसबी सीईटी में एक प्रश्न पत्र होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे। इस पेपर के लिए कुल तीन घंटे का समय निर्धारित है और कुल अंक 300 होंगे। 12वीं स्तर के सीईटी के लिए करीब 15 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।