डिजिटल सुंदर कांड में हुए अशोक वाटिका और रामसेतु के दर्शन

0
168


कोटा। श्रीमद भागवत कथा यज्ञ के पहले दिन राम मंदिर विश्व रामायण आश्रम के अजय भाई जी के डिजिटल सुंदरकांड ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध और अचंभित कर दिए। राजस्थान की धरती पर पहली बार हुए इस डिजिटल सुंदर कांड में श्रद्धालुओं को सुंदरकांड के दौरान वर्णित किए जा रहे प्रसंगों का डिजिटल चित्रात्मक प्रदर्शन भी देखने को मिला।

इसमें भारत तथा श्रीलंका में प्रभु श्री राम से जुड़े विभिन्न स्थानों के साथ अशोक वाटिका और रामसेतु के भी दर्शन करने का सुअवसर प्राप्त हुआ। ‘‘मेरे राम-मेरा राष्ट्र‘‘ की थीम डिजिटल सुंदरकांड को देखने का यह अनुभव उनके लिए पूरी तरह नया और अविस्मरणीय रहा।

बहुत से लोग इन स्थानों के फोटो भी खींचते दिखे। इस दौरान प्रभु श्रीराम और हनुमान जी के बारे में उन्हें कुछ नया जानने का भी अवसर मिला। डिजिटल सुंदरकांड को सुनने और देखने के लिए सभी समाजों के लोग पहुंचे।