वेतन और डीपीसी विसंगति दूर नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे डिप्लोमा इंजीनियर्स

0
127

प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव में डीपी चौधरी अध्यक्ष निर्वाचित

कोटा। राजस्थान कौंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन रविवार को सुभाष नगर स्थित पोरवाल सामुदायिक भवन पर संपन्न हुआ। अधिवेशन में प्रदेशभर के अभियंता, डिप्लोमा इंजीनियर्स और सेवानिवृत कार्मिक इंजीनियर्स उपस्थित रहे।

अधिवेशन के दूसरे दिन चुनाव अधिकारी अरुण कुमार वेद और पर्यवेक्षक हापूदास वैष्णव ने प्रांतीय कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न कराए। जिसमें सभी 14 पदों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई, जिनमें से 9 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ तथा 5 पदों पर मतदान कराया गया।

इस दौरान जोन प्रेसीडेंट डीपी चौधरी प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव में विजयी घोषित किए गए। चौधरी ने अपनी कार्यकारिणी का शपथग्रहण भी कराया। इस दौरान खुला मंच हुआ। जिसमें प्रदेशभर के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने अपनी बात रखी।

प्रांतीय अध्यक्ष डीपी चौधरी ने कहा कि कनिष्ठ अभियन्ता संवर्ग के वेतनमान में छठे वेतनमान की विसंगति को दूर कर छठे वेतनमान के अनुसार 4800 ग्रेड पे का निर्धारण किया जाना चाहिए। इंजीनियर्स अपनी मांगों को लेकर अगले महीने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से मिलेंगे। इसके बाद भी विसंगति दूर नहीं हुई तो गांधीवादी तरीके से आंदोलन शुरु किया जाएगा।

सेवा एवं डीपीसी नियमों में संशोधन की मांग
उच्च परामर्शदात्री समिति के चेयरमैन बलवंत सिंह हाड़ा ने कहा कि सेवा नियमों एवं डीपीसी नियमों में आवश्यक संशोधन कर डिप्लोमा कनिष्ठ अभियन्ता से सहायक अभियन्ता के लिए पदोन्नति के लिए सेवा अनुभव 10 वर्ष से कम कर 4 एवं सहायक अभियन्ता से अधिशाषी अभियन्ता के लिए सेवा अनुभव 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष निर्धारित किया जाना चाहिए।

रिक्त पदों को पदोन्नति से भरें
खुले मंच के दौरान पवन सिंह ने कहा कि कनिष्ठ अभियन्ता से सहायक अभियन्ता के लिए पदोन्नति का निर्धारित कोटा जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग एवं पीडव्लूडी विभाग में सेवा अनुभव 10 वर्ष पूरा नहीं होने के कारण रिक्त चल रहा है। पदोन्नति नियमों में 1/3 सेवाकाल का शिथिलन प्रदान कर पदोन्नति से इन पदों को भरा जाना चाहिए।

केडर रिव्यू किया जाए
जितेंद्र यादव ने कहा कि जल संसाधन विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में केडर रिव्यू के प्रस्तावों में कनिष्ठ अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता के पदों को कम किया जा रहा है, इससे पदोन्नति के अवसर कम हो जाएंगे। इन पदों को कम नही करते हुए केडर रिव्यू किया जाए।

पदोन्नति पद के वेतनमान का लाभ मिले
महेंद्र गुप्ता ने कहा कि एसीपी नियमों के स्थान पर कनिष्ठ अभियन्ता सवंर्ग के लिये पदोन्नति पद का वेतनमान का लाभ दिया जाए। पीडव्लूडी में कनिष्ठ अभियन्ता डिप्लोमा भर्ती का कोटा 20 प्रतिशत के स्थान पर जल संसाधन विभाग एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अनुसार 50 प्रतिशत किया जाए।

यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महेंद्र गुप्ता, प्रमोद पाठक, मधुसूदन शर्मा, वीके शर्मा, जितेंद्र यादव समेत सार्वजनिक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, नगर निकाय, नगर पालिका आदि विभागों के समस्त डिप्लोमा इंजीनियर सदस्य उपस्थित रहे।

इन्होंने ली शपथ
अध्यक्ष डीपी चौधरी नाक साथ 14 सदस्यीय कार्यकारिणी ने शपथग्रहण की। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीपति सोलंकी, अशोक कुमार महावर, प्रवीण कुमार सिंघल, महासचिव दिनेश कुमार, अतिरिक्त महासचिव (सिंचाई) मोनिका सैनी, अतिरिक्त महासचिव (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) विमल कुमार नागर, अतिरिक्त महासचिव (सार्वजनिक निर्माण विभाग) प्रदीप कुमार शर्मा, संगठन सचिव (सिंचाई) अभिनंदन, संगठन सचिव (जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग) दीक्षांत मित्तल, प्रचार सचिव पवन सिंह, कार्यालय सचिव सत्यनारायण गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुभाषचंद्र अग्रवाल ने शपथग्रहण की।