नीट टॉपर तनिष्का को मिला 21 लाख रु. का पुरस्कार, कार्निवल परेड में जमकर झूमे छात्र

0
325
एलन विक्ट्री कार्निवल में नीट और जेईई के टॉपर्स का सम्मान

कोटा। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड का विक्ट्री कार्निवल रविवार को दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर आयोजित किया गया। यहां वर्ष नीट व जेईई-2022 में चयनित विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी अपने परिजनों के साथ समारोह में शामिल हुए।

कार्निवल थीम पर आयोजित इस समारोह में इस वर्ष अनूठे अंदाज में विद्यार्थियों का स्वागत और सम्मान किया गया। पूरे परिसर को मेले का रूप दिया गया, जहां विद्यार्थियों के मनोरंजन से लेकर खाने-पीने और उत्सव की खुशियों में झूमने की व्यवस्थाएं की गई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई।

इसके बाद देशभर से आए विद्यार्थियों के सम्मान का दौर शुरू हुआ। रैंक के आधार पर अलग-अलग बैच के अनुसार विद्यार्थियों का सम्मान करने के लिए फेकल्टीज मंच पर आए। सम्मान के दौरान विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी मंच पर बुलाया गया, विद्यार्थी, अभिभावक और फेकल्टीज ने मंच पर ही फिल्मी गीतों पर डांस भी किया। निदेशक गोविन्द माहेश्वरी ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि अच्छे डॉक्टर और इंजीनियर बनने के साथ-साथ अच्छा इंसान बने रहना है। अपने परिवार, समाज की सेवा का भाव सदैव मन में रखें। निदेशक राजेश माहेश्वरी ने कहा कि हर विद्यार्थी अपने संकल्प से स्वयं की पहचान कायम करे। आपके नाम से आपके परिजनों को जाना जाए, परिवार और शहर को जाना जाए। देश पर आपको नाज हो ऐसी कोशिश करें।

उन्होंने कहा कि इसमें विद्यार्थी, अभिभावक और हर शिक्षक का बड़ा योगदान है। सभी सम्मिलित प्रयासों से ही अच्छे परिणाम आते हैं। हम सब मिलकर इसी तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे तो ये बच्चों के सपने पूरे होंगे।

निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि जीत की जिद पालना सीखें। आप सभी अब देश के अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ रहे हैं, वहां जाकर भी रूकना नहीं है, अपने संकल्प के पूरे होने तक पढ़ते रहना है। अपने काम पर फोकस करते हुए यदि हम आगे बढ़ते रहेंगे तो निश्चित तौर पर अलग मुकाम स्थापित करेंगे।

मिला सम्मान, मैडल और उपहार
जेईई व नीट में चयनित स्टूडेंट्स को सम्मान के तौर पर पुरस्कार राशि के चेक, सिल्वर मैडल और उपहार दिए गए। नीट टॉपर तनिष्का को 21 लाख रुपए का चेक, मैडल और उपहार प्रदान किए गए। नीट आल इंडिया रैंक-27 रिशित अग्रवाल को 2 लाख रुपए व मैडल, टॉप-100 में शामिल स्टूडेंट्स को 1-1 लाख रुपए व मैडल प्रदान कर उपहार दिए गए। इसी तरह जेईई-एडवांस्ड में ऑल इंडिया रैंक-15 पर रहे अभिजीत आनंद व रैंक-18 पर रहे सक्षम राठी को 3-3 लाख रुपए, सिल्वर मैडल व उपहार, रैंक 25 काव्य गुप्ता, रैंक 30 गीत सिंगी, रैंक-35 संस्कार शौर्य, को 2-2 लाख रुपए, सिल्वर व उपहार, इनके साथ ही रैंक-51 से 100 तक में शामिल स्टूडेंट्स को 1-1 लाख रुपए, सिल्वर मैडल व उपहार दिए गए।

गुदड़ी के लाल का विश्वास का सम्मान
कार्यक्रम में गुदड़ी के लाल विशाल विश्वास और उसके परिजनों का सम्मान भी किया गया। इस दौरान विशाल के परिजन पिता बुद्धि विश्वास और मां शैफाली विश्वास भी मंच पर साथ रहे। विशाल को मैडल पहनाकर व उपहार देकर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने सम्मानित किया। विशाल ने कहा कि ये सफलता माता-पिता के आशीर्वाद और एलन के साथ से संभव हुआ है। पिता ने कहा कि हम सिर्फ मेहनत करते हैं, हमें पता नहीं विशाल क्या करेगा, इसका सपना पूरा हो गया, ये सबसे बड़ी खुशी है। डॉ.माहेश्वरी ने कहा कि एलन द्वारा विशाल को गुदड़ी के लाल स्कॉलरशिप के तहत आगामी 4 साल ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी होने प्रतिमाह स्कॉलरशिप दी जाएगी। विशाल को जेईई मेन में 5677 रैंक मिली और वर्तमान में सूरत एनआईटी के कैमिकल ब्रांच में अध्ययनरत है।

कार्निवल परेड में झूमे
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कार्निवल परेड रही। इस परेड में अलग-अलग कलाकार झूमते-नाचते हुए विद्यार्थियों के बीच से निकले। परेड में कार्टून करेक्टर, विटेंज कार, जोकर, बैलेंसिंग गेम, डांस धूम सहित कई आकर्षण थे। इस दौरान स्टूडेंट्स ने परेड में शामिल कलाकारों के साथ जमकर फोटो खिंचवाए, डांस किया। परेड का समापन मुख्य मंच पर हुआ, जहां परेड के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। इस दौरान स्टूडेंट्स ने भी डांस किया।

खेल के मजे
विक्ट्री कार्निवल में व्यवस्थाएं देख देश के कोने-कोने से आए स्टूडेंट्स प्रफुल्लित हो गए। यहां गेम जोन में जब स्टूडेंट्स पहुंचे तो किसी ने कठपुतली का शो देखा तो किसी ने कैरम खेला, कोई जम्पिंग करने लगा तो किसी सर्कल फेंककर इनाम जीते। यहां विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए, जिनमें दिनभर अपने दोस्तों के साथ स्टूडेंट्स झूलते दिखे। अलग-अलग स्टॉल्स पर भीड़ लगी रही और दिनभर खान-पान के साथ स्टूडेंट्स अपने पूराने दोस्तों के साथ खेलते रहे।

फैकल्टीज से मिले, पैर छुए, सेल्फी ली
विक्ट्री कार्निवल में फैकल्टीज और स्टूडेंट्स का मिलन भी हुआ। जेईई और नीट के परिणामों के बाद ये स्टूडेंट्स अपने-अपने कॉलेजों में पहुंच चुके हैं और वहां पढ़ाई शुरू हो चुकी है। अब कोई छह महीने बाद तो कोई तीन महीने बाद कोटा लौटा। विक्ट्री कार्निवल में जब फैकल्टीज से मिले तो पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सेल्फी भी ली। फैकल्टीज ने भी स्टूडेंट्स कॉलेज की जानकारी ली, वहां हो रही पढ़ाई के बारे में पूछा।

पुराने दोस्त मिले, खूब मस्ती हुई
कार्निवल में करीब एक साल बाद पुराने दोस्त मिले तो खूब बातें और मस्ती भी हुई। सुबह 8.30 बजे से ही स्टूडेंट्स का आना शुरू हो गया। जैसे-जैसे स्टूडेंट्स पहुंचते गए, अन्दर शोर बढ़ता गया। यहां पुराने दोस्त मिलने लगे। ग्रुप बनने लगे और फिर कहीं फिल्मी गीतों पर डांस हुआ तो कहीं सैल्फी और फोटो का दौर चला। दोस्तों के साथ खुशियां और बढ़ गई। सभी ने एक दूसरे से अपने-अपने कॉलेज के अनुभव बांटना शुरू किया, इसके साथ ही कोटा की यादें ताजा की।