सेंसेक्स 103 अंक गिरकर 61,702 और निफ्टी 18,400 के नीचे बंद

0
201

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र काफी उतार- चढ़ाव भरा रहा। दिन के दौरान सेंसेक्स में करीब 680 और निफ्टी में करीब 200 अंकों से अधिक का मूव देखने को मिला। हालांकि, सत्र के अंत में दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 103 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 61,702 अंक और निफ्टी 35 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 18,385 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई पर 866 शेयर बढ़कर और 1141 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आईटी, मेटल, एनर्जी, आयल गैस को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स नुकसान देखने को मिला। सबसे अधिक दबाव ऑटो, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स पर देखा गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में आज अदाणी एंटरप्राइजेज, टीसीएस, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, डिवीज लैब्स, एशियन पेंट, सन फार्मा और ओएनजीसी के शेयर बढ़कर बंद हुए। वहीं, एसबीआई लाइफ, आयशर मोटर्स, यूपीएल, टाटा मोटर्स, एचयूएल, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एमएंडएम, अदाणी पोर्ट्स और टेक महिंद्रा के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए।