नई दिल्ली। बजाज ने ABS के साथ भारत की पहली 110cc बाइक लॉन्च की है। बजाज प्लेटिना 110cc मोटरसाइकिल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आने वाली देश की पहली 110cc बाइक है। यह सिंगल-एबीएस यूनिट के साथ आती है। इसे चार अलग-अलग कलर एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू में पेश किया जाएगा। Bajaj Platina 110 ABS वैरिएंट को भारत में 72,224 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन: नई बजाज प्लेटिना 110 में 115.45cc एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 7000rpm पर 8.6ps मैक्सिमम पावर और 5000rpm पर 9.81nm पीक टॉर्क पैदा करता है। यह डिस्क फ्रंट ब्रेक और ड्रम रियर ब्रेक के साथ आता है। इंजन चार-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है।
फ्यूल टैंक: फ्यूल टैंक की बात करें तो बजाज प्लेटिना 110 में 11 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। ये बाइक 200mm का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है। मोटरसाइकिल 17 इंच के अलॉय फ्रंट और रियर व्हील्स पर चलती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 90kmpl की टॉप स्पीड दे सकती है। ये बाइक हैलोजन हेडलैंप और एलईडी डीआरएल से लैस है।
ABS के साथ
प्लैटिना 110 की घोषणा करते हुए बजाज ऑटो मोटरसाइकिल्स प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने कहा कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं भारत में होती हैं, जिनमें से 45% दुर्घटनाएं दो-पहिया वाहनों से होती हैं। भारतीय उपभोक्ता के बारे में हमारी समझ से पता चलता है कि कम्यूटर राइडर को अक्सर पैनिक ब्रेकिंग का सामना करना पड़ता है। नए प्लेटिना 110 ABS के साथ हम अनफोरसीन ब्रेकिंग सिनारियो में राइडर्स को फुल कंट्रोल प्रदान करना चाहते हैं।