नयी दिल्ली। Elin Electronics IPO: एलिन इलेक्ट्रॉनिक्स (Elin Electronics) का आईपीओ 20 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है। निवेश के लिए यह इश्यू है। Elin Electronics ने आईपीओ में आप 22 दिसंबर तक दांव लगा सकेंगे।
प्राइस बैंड 234-247 रुपये तय: Elin Electronics ने गुरुवार को अपने 475 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 234 से 247 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक, यह आईपीओ 20 दिसंबर को खुलकर 22 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ का साइज760 करोड़ रुपये से घटाकर 475 करोड़ रुपये कर दिया है।
175 करोड़ रुपये के नए शेयर : अब, आईपीओ में 175 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएगे। इसके अलावा प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारक 300 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे। इश्यू से मिलने वाली राशि का उपयोग कर्ज चुकाने, मौजूदा प्लांट के विस्तार एवं आधुनिकीकरण के लिए पूंजीगत व्यय तथा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। यह कंपनी लाइट, पंखे और रसोई घर के छोटे इक्विपमेंट की प्रमुख कंपनियों के लिए ‘एंड टू एंड’ प्रोडक्श साॅल्यूशन की मैन्यूफैक्चरर है।
कंपनी की वित्तीय हालात: कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 26.83 प्रतिशत बढ़कर 1,093.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले 2020-21 के वित्त वर्ष में यह 862.38 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 12.31 प्रतिशत बढ़कर 34.86 करोड़ रुपये से 39.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की परिचालन आय 604.46 करोड़ रुपये रही है। इस दौरान कंपनी ने 20.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।