कर्मयोगी अंतरराष्ट्रीय गौरव सम्मान- 2022 से किया अलंकृत
कोटा। श्री कर्मयोगी सेवा संस्थान की ओर से सोमवार को झालावाड़ रोड स्थित लायंस क्लब भवन पर अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष राजाराम जैन कर्मयोगी तथा अलका दुलारी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ठ कार्य करने वाले कोटा के 28 प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम आयोजक अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार कवयित्री अलका दुलारी जैन कर्मयोगी के सानिध्य में अंतरराष्ट्रीय कला की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान डॉ विजय सरदाना ने गीत “ए मेरे दिल के चैन…” गाकर माहौल को खुशनुमा कर दिया। मौके पर मौजूद ट्रांसजेंडर्स ने हरियाला बना.. गाकर बलाइयाँ ली। राजाराम जैन कर्मयोगी ने कहा कि ये ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्होंने विश्व में कोटा का परचम फहराया है।
इन्होंने बढ़ाया देश का मान
इस अवसर पर न्याय जगत से पाना चन्द जैन, चिकित्सा के क्षेत्र मे सम्मानित प्रतिभाओं में डॉ. विजय सरदाना, मनोचिकित्सक डॉ. एमएल अग्रवाल, नेत्र सर्जन डॉ. सुरेश पांडे, डॉ. विदुषी पांडे, डॉ.आरसी साहनी, सार्वजनिक पुस्तकालय के क्षेत्र मे डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा, शिक्षा, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में डॉ. गणेश तारे, प्रो. डॉ. अनुकृति, प्रो. डॉ. कपिल देव शर्मा, प्रोफेसर गोपाल सिंह, डॉ. पीके सिंघल, डॉ. नबिला रहमान, कला साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में बशीर अहमद मयूख, प्रो. डॉ. रोशन भारती, शायर कुंवर जावेद, संगीतज्ञ बृजेश दाधीच, संजय कुमार, अंतरराष्ट्रीय कठपुतली कलाकार, पर्यटन लेखक डॉ. प्रभात सिंघल, मिमिक्री आर्टिस्ट एनडी शर्मा, डॉ. जगमोहन माथोडिया, कथा प्रवक्ता पंडित सत्यनारायण शास्त्री, कव्वाल फिजूल रहमान हकीमी, विविध क्षेत्रों मे खलीलुरहमान भूगर्भ वैज्ञानिक, रेलवे एंप्लाइज यूनियन से मुकेश गालव, कमलजीत सिंह को कर्मयोगी अंतरराष्ट्रीय गौरव सम्मान- 2022 से अलंकृत किया।
गोविन्द नारायण अग्रवाल पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल समाज एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल एवं नाईजीरीयन शोधार्थी अब्दुल मोहम्मद बाकी को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।