अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन में मिलेगी कोरोना में अनाथ हुए वर-वधु को प्राथमिकता

0
255

कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के विचार- विमर्श के लिए सोमवार को गोपेश्वर नाथ महादेव मंदिर शॉपिंग सेंटर पर बैठक आयोजित की गई।

संभाग महामंत्री संजय गोयल ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाए जिन वर-वधु के परिवार में माता-पिता का कोरोना के दौरान साया उठ गया। ऐसे परिवार को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

महामंत्री गजानंद सिंघल, महिला अध्यक्ष कमला मित्तल ने बताया कि संस्था का लक्ष्य अधिक से अधिक जोड़े का सामूहिक विवाह हो। प्रत्येक जोड़े को 51 हजार का कन्यादान के रूप में सामान उपलब्ध कराया जाएगा। संस्था का लक्ष्य पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीयन करने का है।

बैठक में महामंत्री शमा गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष सरिता मित्तल, किरण अग्रवाल, राजकुमारी जैन, प्रमोद अग्रवाल, पद्म चंद गुड वाले, आरएन गर्ग, राजेंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, नवीन अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, ललित ऐरन, सुरेश बंसल, महेश मित्तल, कृष्णा जैन, अनिता अग्रवाल, संगीता गर्ग, नीलू गुप्ता, प्रमिला गुप्ता, अवनी गुप्ता, भवानीशंकर गर्ग, कमल गोयल, हेमराज जिंदल, शैलेश अग्रवाल, भंवर अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल एवं संस्था के बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।