निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स 63 हजार और निफ़्टी 18,700 से नीचे आया

0
181

मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों की मुनाफावसूली से शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। फिलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 392 अंकों की गिरावट के साथ 62,892.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.62% की गिरावट दिख रही है। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 0.60% की गिरावट के साथ निफ्टी 112.75 अंक लुढ़ककर 18,699.75 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में ओएनजीसी, हिंडालको, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टाटा स्टील, आईटीसी, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और इंफोसिस के शेयर बढ़त के साथ, जबकि आयशर मोटर्स, डिवीज लैब्स, एचयूएल, बजाज ऑटो, मारुती सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, नेस्ले, एशियन पेंट, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ और यूपीएल गिरावट के साथ खुले थे।

विदेशी बाज़ारों का हाल: इससे पहले वैश्विक बाजारों में गिरावट और एसजीएक्स निफ्टी में कमजोरी से बाजार के लाल निशान पर खुलने के संकेत मिल रहे थे। उतार-चढ़ाव के बीच Dow Jones करीब 195 अंक गिरा तो नैस्डैक निचले स्तरों से सौ अंक ऊपर पहुंचकर सपाट तरीके से बंद हुआ। गुरुवार को FIIs ने कैश में 1566 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DIIs 26650 करोड़ रुपए की खरीदारी की।