नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में तेजी लगातार जारी है। मंगलवार को दोनों सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पर खुलें। इस दौरान सेंसेक्स ने अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 62,722 को और निफ्टी ने भी 18,631 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ।
खबर लिखे जाने तक फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 243 अंक उछल कर 62,747.80 पर और निफ़्टी 74.45 अंक बढ़कर 18,637 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गनर्स और लूजर्स: निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल, हिंडालको, एचयूएल, सिप्ला, टाटा स्टील, डॉ रेड्डी लैब्स, जेएसडब्लू स्टील, टाइटन ब्रिटानिया, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, आईटीसी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, डिवीज लैब्स, ग्रासिम और विप्रो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल, पावर ग्रिड, मारुती सुजुकी, एलएंडटी, एशियन पेंट के इंडसइंड बैंक, रिलायंस, आयशर मोटर्स, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और एनटीपीसी का गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
ग्लोबल बाजारों का हाल: एशिया के बाजारों में लगभग सभी बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीते सोमवार को अमेरिका के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।