नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता इटालियन कंपनी लैम्बॉर्गिनी ने भारत में अपनी न्यू यूरूस परफॉर्मेंट को लॉन्च कर दिया है। ये यूरूस का पावरफुल वर्जन है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 4.22 करोड़ रुपए है। कंपनी इस कार को इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
यूरूस परफॉर्मेंट में टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है, जो 666पीएस की पावर जनरेट करता है। कंपनी ने इसका वजन कम करने के लिए इसमें कार्बन फाइबर पैनल का इस्तेमाल किया है। वहीं, इसके AWD सिस्टम को अपडेट करके नए ड्राइव मोड जोड़े हैं।
स्पेसिफिकेशंस: लैम्बॉर्गिनी यूरूस परफॉर्मेंट के एयरोडायनामिक की वजह से इसकी लंबाई ज्यादा रखी गई है। इसमें डुअल-टोन बोनट लगाया है, जो कार्बन फाइबर से तैयार किया है। इसमें ऑप्शनल कार्बन फाइबर रूफ, नए बंपर, बेहतर एयरोडायनामिक के लिए फ्रंट व्हील पर AC वेंट्स, पीछे की तरफ नया स्पॉइलर दिया है। यह स्टैंडर्ड यूरूस से थोड़ी ज्यादा चौड़ी है, लेकिन ऊंचाई कम है। वहीं, इसका व्हीलबेस स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ा बड़ा है। कंपनी ने इसमें नए स्टील स्प्रिंग्स का इस्तेमाल किया है। इसक चेसिस की हाइट 20mm तक कम हो गई है। इसमें नए 23-इंच कार्बन फाइबर अलॉय व्हील दिए गए हैं। कुल मिलाकर इसका वजन 47 किलोग्राम तक कम हो गया है।
इंजन : लैम्बॉर्गिनी यूरूस परफॉर्मेंट में 4-लीटर टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया है। इसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें इंजन को री-ट्यून करके शामिल किया गया है और यह 666ps की पावर व 850nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसका इंजन इतना दमदार है कि 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तक सिर्फ 3.3 सेकेंड में पहुंच जाता है। कार की वजन कम होने की वजह से भी इंजन का परफॉर्मेंस बढ़ गया है।
इंटीरियर : इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री और सेंटर कंसोल पर डुअल टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। ड्राइवर के लिए डिजिटल डिस्प्ले में परफॉर्मेंट स्पेसिफिक ग्राफिक्स भी मिलते हैं। पैसेंजर के कम्फर्ट और थकान मिटाने के लिए इसमें मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और रियर सीट डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रेड डोर हेंडल, ऑप्शनल B&O साउंड सिस्टम, डोर पर कलर और डिजाइन एलिमेंट्स, रूफ लाइनिंग, सीट बैकरेस्ट और रियर वॉल्स जैसे फंक्शन भी मिलते हैं।