विदेशी बाजारों के कमजोर रुख से खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट

0
125

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में गिरावट और मांग कमजोर होने के कारण दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को लगभग सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट रही। मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 2.75 प्रतिशत की गिरावट है। विदेशों में इस गिरावट का असर स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों पर दिखा और स्थानीय दाम भी घट गये।

खाद्य तेल कीमतों में अनिश्चित उतार-चढ़ाव और विदेशों की मनमानी से निजात खुद का तिलहन उत्पादन बढ़ाकर ही मिल सकता है जिसके लिए सरकार को किसानों को प्रोत्साहन एवं लाभकारी मूल्य सुनिश्चित कर तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना होगा। इससे विदेशी मुद्रा की बचत होगी, तेल उद्योग और किसानों को फायदा होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,375-7,425 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,685-6,745 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,300 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,475-2,735 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,280-2,410 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,340-2,465 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,350 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,050 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 8,650 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,350 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,675-5,775 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,485-5,535 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।