लोकसभा अध्यक्ष बिरला आज कोटा प्रवास पर, सामाजिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल

0
189

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर रहेगें। इस दौरान वह कई सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कैम्प कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष बिरला शनिवार की रात को जयपुर से कोटा पहुंच चुके हैं।

लोकसभा अध्यक्ष रविवार को सुबह 10 से 11.30 बजे तक कैम्प कार्यालय में आमजन से मुलाकात करेगें। इसके बाद जय मिनेष आदिवासी विश्वविद्यालय के स्टूडेन्ट के ब्लॉक एफ एवं खेल संकुल के शिलान्यास एवं अखिल भारतीय श्री मीना सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगें।

शाम 6.30 बजे सीएडी ग्राउंड मे आयोजित वैश्य समाज के अन्नकूट महोत्सव में मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत करेगें। लोकसभा अध्यक्ष बिरला रात्रि को मेवाड एक्सप्रेस से कोटा से दिल्ली के लिए रवाना होगें।