सेंसेक्स 449 अंक टूटकर 61 हजार से नीचे लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट

0
109

मुंबई। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बाजार लाल निशान के साथ खुला। सेंसेक्स जहां 302.97 अंको की गिरावट के साथ 60730.58 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी भी 95.80 अंक टूटकर 18061.20 के स्तर पर खुला।

फ़िलहाल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 449.06 अंक टूटकर 60,584.49 और निफ़्टी 135.40 अंक लुढ़क कर 18,021.60 पर कारोबार कर रहा है। आज के ट्रेडिंग सेशन में 935 शेयरों में खरीदारी है और 935 शेयरों में बिकवाली है। जबकि 139 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है।

निफ्टी गेनर्स और निफ्टी लूजर्स
निफ्टी गेनर्स की बात करें तो सिप्ला, डिविस लैब्स, एचयूएल, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक निफ्टी गेनर्स में शामिल हैं और निफ्टी लूजर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स और अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी लूजर्स में शामिल हैं।

कल भी लाल निशान पर बंद हुए थे बाजार
बता दें कि इससे पहले, बुधवार को भी भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स करीब 150 अंक और निफ्टी 46 अंक टूटकर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजार का हाल
इससे पहले, अमेरिकी बाजार भी करीब 2 से 2.5 फीसदी गिरे। डाओ जोन्स 650 अंक और नैस्डैक 260 अंक लूढ़ककर दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए। वहीं, SGX निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिली। यह करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 18150 के आसपास है।