राजस्थान में भी अक्टूबर में रिकॉर्ड 3370 करोड़ से अधिक का GST संग्रह हुआ

0
172

जयपुर। वाणिज्यिक कर विभाग के मुख्य आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा माह अक्टूबर-2022 में कुल 3370.51 करोड रुपये के शुद्ध जीएसटी राजस्व का अर्जन किया गया है जिसमें से 1228.88 करोड रुपये एसजीएसटी का नगद संग्रहण एवं 2141.63 करोड रुपये का आईजीएसटी भुगतान शामिल है। जो कि जीएसटी लागू होने के बाद राज्य द्वारा संग्रहित अब तक का अधिकतम जीएसटी राजस्व है तथा यह दूसरी बार है जब राजस्थान राज्य द्वारा जीएसटी राजस्व संग्रहण में 3000 करोड रुपये का आंकडा पार किया गया है।

उन्होंने बताया कि अक्टूबर-2021 की तुलना में अक्टूबर-2022 में राजस्थान राज्य में राजस्व संग्रहण में 36.60 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22,में माह अक्टूबर-2021 तक की तुलना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह अक्टूबर-2022 तक जीएसटी के शुद्ध राजस्व संग्रहण में कुल वृद्धि 33.02 प्रतिशत हुई है।

भारत सरकार द्वारा जारी आंकडो के अनुसार संपूर्ण देश में माल एवं सेवा कर का माह अक्टूबर-2022 में कुल नकद संग्रह 151718 करोड रुपये दर्शाया गया है। जिसमें कुल वृद्धि 18 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर्शायी गई है। यह राज्य में माल एवं सेवा के उत्पादन, सृजन तथा मूल्य वृद्धि को परिलक्षित करता है।

राज्य में गत वित्तीय वर्ष की तुलना में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान शुद्ध जीएसटी राजस्व संग्रहण के मासिक रूझान को नीचे दी गई तालिका में दर्शाया गया है-