Royal Enfield की 650cc की तीन बाइक जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
150

नई दिल्ली। Royal Enfield कंपनी अपनी तीन नई 650cc सीसी मोटरसाइकिल पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी अगले महीने अपनी नई बाइक्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।

इन मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है कंपनी की नई 650cc बाइक की रेंज में Royal Enfield Super Meteor 650, Royal Enfield Shotgun 650 और Royal Enfield Scrambler 650 शामिल है। इसके साथ ही ये अटकलें भी लगाई जा रही है की कंपनी RE Meteor 650 और Shotgun 650 का EICMA 2022 में अनावरण कर सकती है।

इंजन: इसके इंजन पावर की बात करे तो 650 मोटरसाइकिल में 648cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में किया गया है। ये 47PS और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। दोनों मॉडल्स में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी हो सकते है। इसमें सस्पेंशन ड्यूटी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जाएगा। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

फीचर्स: इस बाइक में टेललैंप और टर्न इंडिकेटर, एक बड़ी विंडशील्ड, क्रोम क्रैश गार्ड, रोड-बायस्ड टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स, फॉरवर्ड फुट पेग्स, एक मोटा रियर फेंडर, एक लो स्लंग और एक ट्विन पाइप हो सकता है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें टर्न इंडीकेटर्स, ब्लैक फिनिश के साथ मटर-शूटर एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट्स, ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और सेमी-डिजिटल, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हो सकता है।