मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 500 से अधिक अंक उछल कर 60,000 के करीब हुआ बंद

0
166

नई दिल्ली। Muhurta Trading: दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (sensex) 497 अंक की भारी बढ़त के साथ 59,804 अंक पर खुला। कारोबारी सत्र में भी सेंसेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 60,000 के स्तर के बेहद करीब से गुजरा।

यह 0.88 फीसदी या 524.51 अंक चढ़कर 59,831.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स अधिकतम 59,994 अंक तक और न्यूनतम 59,776 अंक तक गया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर और 2 शेयर लाल निशान पर बंद हुए

सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान अच्छी बढ़त लेकर 17,736 अंक पर खुला। यह एक घंटे के कारोबार में 0.88 फीसदी या 154.45 अंक की बढ़त लेकर 17,730.75 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में निफ्टी अधिकतम 17,777 अंक तक और न्यूनतम 17,707 अंक तक गया। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान पर और 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के अवसर पर सोमवार को विशेष मुहूर्त सत्र आयोजित हुआ। कारोबार के दौरान दूरसंचार, वित्तीय सेवाओं, बैंकिंग और पावर सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। कारोबारियों ने कहा कि संवत 2079 के पहले सत्र में निवेशकों द्वारा अपनी बही की शुरुआत करने से लिवाली में तेजी आई। गौरतलब है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 438.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 119.08 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल: सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एसबीआई और एचडीएफसी में देखने को मिली। वहीं, कोटक बैंक और एचयूएल में गिरावट दिखी।

निफ्टी के शेयरों का हाल: निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी नेस्ले इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और एसबीआई के शेयर में दिखी। वहीं, एचयूएल और कोटक बैंक के शेयर में गिरावट दिखी।