Jeep Avenger EV कार के फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक, जानें कब तक देगी दस्तक

0
302

नई दिल्ली। जीप एवेंजर ईवी (Jeep Avenger EV) कार के फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी है। पेरिस मोटर शो में जीप ने एवेंजर की पूरी इन्फोर्मेशन का खुलासा किया है।

बैटरी: Jeep Avenger एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसकी पावर एक 54kWh बैटरी पैक से प्राप्त होती है। ये पावर उन इलेक्ट्रिक मोटर्स को भेजी जाती है जो 154bhp और 260Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं जीप 400 किमी की डब्ल्यूएलटीपी रेंज का भी दावा करती है जिसे विभिन्न ड्राइविंग स्थितियों पर 550 किमी तक बढ़ाया जा सकता है।

चार्जिंग ऑप्शन: इसमें 100kW DC चार्जर का इस्तेमाल करके , बैटरी को 24 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसमें 11kW एसी चार्जर का इस्तेमाल करके इसे 5.5 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक बैटरी को बढ़ाया जा सकता है।

एक्सटीरियर: ये एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है, इसमें फंट्र गिल के सिग्नेचर सात-बॉक्स डिज़ाइन को एलईडी डीआरएल के साथ चौकोर हेडलैम्प्स द्वारा इसे फ़्लैंक किया जाएगा। इसमें र्ड व्हील आर्च, सी-पिलर-माउंटेड रियर डोर हैंडल, डुअल-टोन पेंट स्कीम, 18-इंच अलॉय, और ‘X’ पैटर्न वाले स्मोक्ड टेल लैंप काफी स्टाइलिश दिखते हैं जो इसे काफी आधुनिक लुक देते है।

इंटीरियर और फीचर्स: कंपनी ने इस कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। वहीं इसमें 34 लीटर का फ्रंट स्टोरेज है, वहीं इसमें एयरकॉन वेंट, एंबियंट लाइट भी है। इसके अलावा इसमें ड्राइवर डिस्प्ले पूरी तरह से डिजिटल है और आगे की सीटें ऑटोमेटिक संचालित है। इसमें 2 एडीएएस फ़ंक्शंस जैसे अनुकूली क्रूज़ कंट्रोल, लेन सेंटरिंग, ट्रैफिक जाम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, एक ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और ड्राई ड्राइवर अलर्ट भी है। कंपनी इसका अनावरण 2025 तक करेगी।