मंदी की आहट से कच्चा तेल टूटा, घटकर 91.46 डॉलर प्रति बैरल पर आया

0
328

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में बीते हफ्ते शुक्रवार को कच्चा तेल (Crude Oil Price) भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। दुनियाभर में मंदी की बढ़ती चिंताओं से निवेशकों को कच्चे तेल की डिमांड घटने का डर है। साथ ही चीन में बढ़ते कोविड प्रतिबंधों से भी मांग में कमी के आसार हैं।

यही कारण है कि क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 3.29 फीसदी या 3.11 डॉलर की गिरावट के साथ 91.46 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहीं, क्रूड ऑयल डबल्यूटीआई 4 फीसदी या 3.56 डॉलर की गिरावट के साथ 85.55 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) की बात करें, तो आज भी बड़े शहरों के भाव यथावत बने हुए हैं।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।