iQOO Neo 7 स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 20 अक्टूबर को होगा लॉन्च

0
397

नई दिल्ली। iQOO कंपनी अगले सप्ताह यानी 20 अक्टूबर को अपने नए डिवाइस iQOO Neo 7 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इस डिवाइस को कई अपग्रेड्स के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। आधिकारिक टीजर से पता चला है कि यह डिवाइस जल्द भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000+ चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है।

स्पेसिफिकेशंस: नए डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशंस तो लॉन्च के वक्त सामने आएंगे, लेकिन टीजर के मुताबिक इस डिवाइस में 6.78 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस डिवाइस में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट के अलावा IR ब्लास्टर और NFC कनेक्टिविटी भी दी जाएगी।

ट्रिपल कैमरा: डिवाइस के रियर पैनल पर 50MP Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा मेन कैमरा मॉड्यूल में 13MP अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 12MP पोट्रेट टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इस डिवाइस में बीच में 16MP होल-पंच कैमरा मिल सकता है।

120W फास्ट चार्जिंग: नए स्मार्टफोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। iQOO Neo 7 में कंपनी 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दे सकती है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि नए डिवाइस में खास लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिल सकता है।