मुंबई। Patra Chawl Land Scam Case: शिवसेना नेता संजय राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। विशेष पीएमएलए कोर्ट में राउत ने जमानत की अर्जी लगाई थी। कोर्ट इस पर 21 सितंबर को सुनवाई करेगा। पत्रा चाल भूखंड घोटाले में संजय राउत के घर पर छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें एक अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था। वह आठ अगस्त तक ईडी की ही हिरासत में थे। उसके बाद से लगातार उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ती जा रही है।
कुछ दिनों पहले उन्होंने विशेष पीएमएलए कोर्ट में यह कहते हुए जमानत का आवेदन किया था कि उनकी गिरफ्तारी राजनीतिक बदले की भावना से की गई है। इसके जवाब में ईडी ने कोर्ट को बताया है कि संजय राउत इस घोटाले में परदे के पीछे से अहम भूमिका निभाते रहे हैं। गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय संजय राउत की कई संपत्तियां भी अस्थायी रूप से जब्त कर चुका है।
ये है पूरा मामला: मालूम हो कि गोरेगांव उपनगर के सिद्धार्थनगर क्षेत्र में पत्रा चाल में रह रहे 672 परिवारों के साथ महाराष्ट्र हाउसिंग एवं डेवलपमेंट अथारिटी (म्हाडा) ने एक करार किया था। जिसके अनुसार इस चाल के निवासियों को पक्की इमारतों में फ्लैट दिए जाने थे, और जब तक फ्लैट नहीं मिलते तब तक उन्हें किसी और फ्लैट में रहने का किराया भी दिया जाएगा। चाल के लोगों ने अपने घर खाली कर जगह म्हाडा को सौंप दी। लेकिन 14 साल बाद भी उन्हें फ्लैट नहीं मिल सके हैं।