नई दिल्ली। चीनी कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन Vivo Y02s लांच कर दिया है। इसके सभी फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन कंपनी के Y01 का अगला एडिशन बताया जा रहा है।
Vivo Y02s के फीचर्स
प्रोसेसर: विवो इस फोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर लगा हुआ है।
डिस्प्ले :इस फोन में 6.51 इंच की स्क्रीन से Halo FullView IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसमें वॉटरड्राप noch डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 720 X 1,600 पिक्सल का resolution मिलेगा। रिफ्रेश रेट की बात करें तो इस फोन में 60 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
कैमरा :यह फोन सिर्फ सिंगल रियर बैक कैमरा के साथ बाज़ार में आएगा। इसमें 8 MP का मेन बैक कैमरा और 5 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
रैम और इंटरनल स्टोरेज:इस फोन में 3 GB की रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये एक्सटर्नल मेमोरी का भी विकल्प दिया गया है।
ओएस : विवो का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करेगा।
बैटरी: इसमें 5,000 mAh की बैटरी लगी हुई है। इसको चार्ज करने के लिए 10W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा।
नेटवर्क: यह फोन 4G नेटवर्क के साथ लांच हुआ है। इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.0 जैसे सभी फीचर्स ही इस फोन में मौजूद हैं।
कलर – यह फोन Flourite Black और Vibrant Blue जैसे कलर में पेश हुआ है।
कीमत– Vivo Y02s की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार लगभग 9,250 रुपये है।