दिल्ली सर्राफा/ चांदी की कीमत औंधे मुंह गिरी, सोना भी हुआ सस्ता

0
214

नयी दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 208 रुपये की गिरावट के साथ 51,974 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत भी 1,060 रुपये की भारी गिरावट के साथ 57,913 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,973 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,767 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.93 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर के मजबूत होने तथा अमेरिकी बॉन्ड आय बढ़ने से सोने का लाभ कुछ कम हो गया।’’