Vivo Y16 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा, जानें फीचर्स और कीमत

0
163

नई दिल्ली। Vivo कंपनी अपनी Y series का जल्द ही एक और नया स्मार्टफोन Vivo Y16 को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। यह BIS (Bureau of Indian Standards) की वेबसाइट पर भी देखा गया है। इस नए फोन को Vivo Y15 और Y15C का अगला वर्जन बताया जा रहा है। इस फोन की कीमत 11,499 रुपये हो सकती है। इस फोन में डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स भी दिये जा सकते हैं।

संभावित फीचर्स

  • प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio P35 का प्रोसेसर लगाया है।
  • डिस्प्ले – इस फोन में 6.51 इंच का IPS डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें Full HD+ resolution मिल सकता है।
  • कैमरा – इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। कंपनी इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा सकती है। इसके अलावा फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
  • रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन में 4 GB की रैम और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। इसके अलावा इसमें रैम और स्टोरेज दोनों को बढ़ाने का विकल्प भी दिया गया है।
  • ओएस – विवो का यह फोन Android 12 पर आधारित FunTouch OS 12 UI के साथ आ सकता है।
  • बैटरी- इसमें 5,000 MAH की बैटरी लगी हो सकती है। इसके साथ ही इसमें 18 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिल सकता है।
  • नेटवर्क – यह एक 4G स्मार्टफोन हो सकता है।