नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में सुधार के बीच दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में सोमवार को अधिकांश तेल- तिलहन कीमतों में सुधार आया तथा मूंगफली तिलहन, मूंगफली गुजरात, सोयाबीन तेल- तिलहन, सीपीओ और पामोलीन तेल की कीमतों में तेजी आई। वहीं सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल-तिलहन, मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड और बिनौला तेल के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।
बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में लगभग 4.25 प्रतिशत की तेजी है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 11 प्रतिशत की मजबूती है। इस मजबूती का असर स्थानीय तेल-तिलहन कीमतों पर दिखा।
सूत्रों ने कहा कि सोमवार को कुछ बड़ी तेल कंपनियों ने अपने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) में लगभग 30 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान किया है जो स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि सरकार को अब दिल्ली, उत्तर प्रदेश की छोटी पैकिंग करने वाले विक्रेताओं के एमआरपी को कम करवाने पर ध्यान देना चाहिये ताकि आम उपभोक्ताओं को खाद्य तेलों की घटी हुई कीमतों का लाभ मिल सके।
सूत्रों ने कहा कि जिन आयातकों ने ऊंचे भाव पर अपना खाद्य तेलों का आयात कर रखा है, वे दाम टूटने के बाद नीचे भाव पर बिकवाली नहीं कर रहे हैं। उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनके बैंकों का कर्ज डूबने की आशंका जताई जा रही है। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 7,170-7,220 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।मूंगफली – 6,905 – 7,030 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,260 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,710 – 2,900 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,280-2,360 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,320-2,425 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।सीपीओ एक्स-कांडला- 11,300 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,850 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।पामोलिन एक्स- कांडला- 11,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 6,300-6,400 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 6,075- 6,150 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।