Infinix Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन के फीचर्स लीक, जानिए खूबियां

0
307

नई दिल्ली। Infinix कंपनी ने Infinix Note 12 Pro 4G के फीचर्स लिस्ट कर दिये हैं। Infinix ने हाल ही में Infinix Note 12 5G सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसी फोन का 4G वर्जन लॉन्च करने की तयारी में है। चीन की एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से इसके फीचर्स का खुलासा हुआ है। आइये जानते हैं फीचर्स-

प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। जिससे इस प्रोसेसर के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है।

डिस्प्ले- इसकी 6.7 इंच की स्क्रीन से Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

कैमरा- यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108 MP का मेन बैक कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 2 MP के 2 कैमरे मिलते हैं। इसके साथ ही फ्लैश लाइट भी लगी हुई है। अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

बैटरी- इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही फोन में 33 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

रैम और मेमोरी- इस फोन 8 GB की रैम और 5 GB की वर्चुअल RAM मिलती है। जिसके कारण फोन में कुल 13 GB की रैम का फीचर मिलता है। हालांकि फोन की इंटरनल स्टोरेज का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन फोन में 256 GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी का विकल्प दिया गया है।

डुअल स्पीकर्स- यह 4G फोन है। इसकी मोटाई 7.8 mm है जो इसे एक पतला स्मार्टफोन बनाती है। इसके अलावा इस फोन में डुअल स्पीकर्स,एनएफसी सपोर्ट, डुअल सिम और 3.5 mm ऑडियो जैक भी मिलता है।