सेंसेक्स 518 अंक उछल कर 54,278 और निफ़्टी 16,200 के पार

0
106

मुंबई। मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सोमवार को लगभग 400 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। वहीं निफ्टी में भी लगभग 100 अंकों की तेजी देखी जा रही है। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 518 अंक उछल कर 54,278.78 पर, जबकि निफ्टी 162.85 अंक बढ़कर 16,212.05 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा था ।

इंफोसिस, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और टाटा स्टील जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एमएंडएम के शेयरों में हल्की कमजोरी दिख रही है।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन वैश्विक बाजारों में बढ़िया तेजी देखने को मिली है। शुक्रवार को डाओ जोंस में 600 अंकों से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई थी। सोमवार (18 जुलाई) को एजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) में भी बढ़त देखने को मिल रही है। शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में 2.5 फीसदी का उछाल देखा गया।

एशियाई बाजारों की बात करें तो आज जापान का बाजार बंद है। ग्लोबल मार्केट में इस हफ्ते BOA, Goldman Sachs, Tesla, Netflix जैसी कंपनियों के नतीजे आने हैं। भारत में आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू होगा। इस दौरान सरकार की कुल 24 बिल पास कराने की योजना है। इसका असर भी शेयर बाजार की चाल पर पड़ सकता है।