उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे, विधान सभा में बहुमत साबित करेंगे

0
165

नई दिल्ली। Maharashtra Political Crisis: शिवसेना ने साफ कर दिया है कि उद्धव ठाकरे फिलहाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। यदि अवसर मिला तो वह विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करके दिखाएंगे। लेकिन उद्धव ठाकरे ने विधायकों से यह भी कहा कि जो पार्टी छोड़ कर जाना चाहे जा सकता है।

उधर, महाराष्ट्र के राजनीतिक उठापटक के बीच और बागी नेताओं के कारण एकनाथ शिंदे का कद बढ़ता जा रहा है। वहीं राजनीतिक संकट में घिरे शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार समेत बुधवार रात सरकारी बंगले ‘वर्षा’ से अपने निजी आवास ‘मातोश्री’ में चले गए।

वहां से निकलने से पहले उद्धव ने वहां मौजूद विधायकों से भावुक होकर कहा कि जो जाना चाहे, जा सकता है। इस दौरान भारी संख्‍या में शिवसैनिक मातोश्री के बाहर मौजूद रहे। इस दौरान समर्थकों ने ‘उद्धव तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं’ का नारा लगाया। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे, उनकी पत्‍नी रश्मि ठाकरे और बेटे तेजस ठाकरे भी साथ रहे।

इन सबके बीच संजय राउत ने बयान दिया कि उद्धव ठाकरे सीएम पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।संजय राउत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं और वह सीएम बने रहेंगे। अगर हमें मौका मिला, तो हम सदन के पटल पर अपना बहुमत साबित करेंगे।’

बागी शिवसेना विधायकों ने कहा कि ‘हम सीएम से मिल नहीं पाते थे, जबकि विपक्ष- कांग्रेस और राकांपा के लोगों को उनसे मिलने का मौका मिलता था और यहां तक ​​कि उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्रों में काम के लिए धन भी दिया जाता था।