OnePlus Nord 2T 5G फोन भारत में 1 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

0
226

नई दिल्ली। OnePlus कम्पनी अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T 5G को 1 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी । अगर संभावित कीमत की बात की जाए तो इस फोन को 30,000 रुपये के तहत पेश किया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक, फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।

संभावित कीमत: फोन को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ दिया जा सकता है। इसकी कीमत 28,999 रुपये हो सकती है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 33,999 रुपये के आस-पास हो सकती है। कहा जा रहा है कि फोन को 1 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है और 5 जुलाई को इसकी सेल आयोजित की जाएगी।

संभावित फीचर्स: फोन में OxygenOS 12.1 पर आधारित एंड्रॉिड 12 दिया जा सकता है। फोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। यह फोन HDR10+ को सपोर्ट करेगा। फोन की स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसमें 12 जीबी तक की रैम दी जा सकती है।

कैमरा सेटअप: ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। फोन का पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 लेंस है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 लेंस होगा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर होगा। फोन में 32 मेागपिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। यह फोन 256GB तक की स्टोरेज के साथ आ सकता है।

बैटरी: फोन में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 80W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग से लैस होगा।