महाराष्ट्र की महाअघाड़ी सरकार क्या आज गिर जाएगी, उद्धव ठाकरे देंगे इस्तीफा

0
180

मुंबई। शिवसेना के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने के बाद महाराष्‍ट्र में गहराते राजनीत‍ि संकट के बीच श‍िवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है क‍ि महाराष्‍ट्र विधानसभा आज भंग हो सकती है। उधर शिंदे का दावा है कि उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है। इसके बाद उद्धव ठाकरे सरकार अल्पमत में आ गई है। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के बेटे आदित्‍य ठाकरे ने अपने ट्वि‍टर बायो से मंत्री पद हटा लिया है।

इस बीच खबर आ रही है क‍ि आज शाम 5 बजे उद्धव ठाकरे बाकी बचे शिवसेना के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करेंगे जिसके बाद वे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर सकते हैं।

इसके बाद उद्धव ठाकरे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से भी मुलाकात करेंगे। खबरों की मानें तो उद्धव पहले अपने बचे हुए विधायकों और सांसदो से मुलाकात करेंगे और उन्हें अपनी स्थिति बताएंगे।

उद्धव, कांग्रेस दल के नेता बाला साहेब थोराट से भी बात कर स्थिति स्पष्ट करेंगे। कांग्रेस के सूत्र बता रहे है की सरकार अल्पमत में आ चुकी है और इससे कांग्रेस अवगत है।

शिंदे के पास 46 विधायकों का समर्थन
शिवसेना (Shivsena) के बागी मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)अपने तमाम समर्थक विधायकों के साथ सूरत छोड़कर अब आसाम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। शिंदे का दावा है कि उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है। जिसमें 36 पार्टी के और 10 निर्दलीय विधायक हैं। शिंदे कह रहे हैं कि मैं किसी पार्टी के साथ नहीं जाऊंगा बल्कि बालासाहेब (Bala Saheb Thackeray) के हिंदुत्व के साथ रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री या किसी अन्य पद का लालच नहीं है। हालांकि विश्वस्त सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे बीजेपी (BJP) के सहयोग से महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं।