Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च

0
213

नई दिल्ली। सैमसंग कम्पनी ने आज Samsung Galaxy F13 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही FHD+ LCD डिस्प्ले भी दिया गया है। साथ ही 50 मेगापिक्स का प्राइमरी सेंसर समेत 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन को बजट रेंज में पेश किया गया है। ऐसे में यह फोन कई यूजर्स की जेब में फिट होने के लिए डिजाइन किया गया है, यानि की कई यूजर्स के बजट को देखते हुए इसकी कीमत रखी गई है।

कीमत और उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी F13 की बिक्री 29 जून से शुरू होगी। इसे दो विकल्पों में पेश किया गया है। इसका पहला विकल्प 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। इसे वाटरफॉल ब्लू, सनराइज कॉपर और नाइटस्की ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

फीचर्स: इसमें 6.6 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन Exynos 850 चिपसेट से लैस है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। इसकी रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ऑटो डाटा स्विचिंग फीचर दिया गया है।

कैमरा: फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा 2MP डेप्थ कैमरा है। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।