Royal Enfield Hunter 350 बाइक अगस्त में हो सकती है लॉन्च, जानें फीचर्स

0
340

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड कंपनी भारतीय बाजार में कई नए मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी बीच कंपनी की नई हंटर 350 बाइक को स्पोर्टी लुक में 4 से 8 अगस्त के बीच लॉन्च किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड ने नई मोटरसाइकिल के पहले राइड इवेंट के लिए मीडिया निमंत्रण भेजा है। उम्मीद की जा रही है कि हंटर 350 मॉडल युवाओं को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

लुक: लुक के मामलें में Royal Enfield Hunter 350 को एक स्पोर्टियर लुक दिया गया है और यह स्टैंडर्ड Meteor 350 के 19-इंच के फ्रंट व्हील के विपरीत 17-इंच का फ्रंट स्पोर्ट के साथ आ सकती है। कहा जा रहा है कि इसके रियर सबफ्रेम को कंपनी की लोकप्रिय Meteor 350 मोटरसाइकिल से लिया गया है और इसमें आपको गोल हेडलैंप, पीनट आकार का फ्यूल-टैंक और सिंगल लम्बी सीट देखने को मिलेगा। रंगों की बात करें बाइक को ब्लैक कलर पेंट स्किम में पेश किया गया है। साथ ही, हंटर 350 बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है और कंपनी इसे J-प्लेटफॉर्म पर लाने वाली है।

349cc का दमदार इंजन: पावरट्रेन के रूप में हंटर 350 में 349cc का सिंगल-सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है जो 20.2bhp की पावर और 27nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि इसकी नई 350cc यूनिट्स में एक बैलेंसर शाफ्ट है जो कंपन को काफी हद तक कम करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 35 से 42 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है और ट्रांसमिशन के लिए हंटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

संभावित कीमत: रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत की सही जानकारी के लिए आपको अगस्त तक का इंतजार करना पड़ेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की शुरूआती कीमत लगभग 1.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। भारत में यह Yezdi Roadster, Jawa Perak, Bajaj Avenger Cruise 220 और Honda CB350RS जैसी मोटरसाइकिलों से मुकाबला करेगी।