कोटा। युनाइटेड फोर्म्स ऑफ़ बैंक यूनियन के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार की शाम को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की एरोड्रॉम सर्किल शाखा पर राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों को बेंक कर्मी नेता अशोक कुमार ढल, पदम कुमार पाटोदी, हेमराज सिंह गौड़, डीएस साहू, रमेश सिंह, आरबी मालव, अनिल ऐरन, डीके गुप्ता, यतीश शर्मा, सुभाष सक्सेना, आईएल मीणा, अरविंद मीणा, मोहम्मद शाहिद और डीएल वर्मा ने संबोधित किया ।
युनाइटेड फोर्म्स ऑफ़ बैंक यूनियंस के संयोजक पदम कुमार पाटोदी ने बताया कि इंट्रोडक्शन ऑफ़ 5 दिवसीय बैंकिंग, अपडेशन ऑफ़ पेंशन, स्क्रेप एन पी एस री स्टोर डी ए लिंक्ड पेंशन स्कीम, रिजोल पेंडिंग रेजीडुअल इश्यू और एक्सटेंड वेज रिवीजन इन सी एस बी बैंक (केथोलीक सयरिन बैंक) एण्ड डीबीएस बैंक ( एलवीबी) के समर्थन में 16 जून को सभी शाखाओं में विभिन्न मांगों और प्रोग्राम के पोस्टर लगाये जायेंगे। 20 जून को राजधानी पर धरना दिया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि 22 जून को सभी शाखाओं में अधिकारी एवं कर्मचारी काले बेज लगा कर कार्य करेंगे। 24 जून को पुन: सभी सेन्टर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा। 27 जून को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में अधिकारी एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और प्रदर्शन करेंगे।