कोटा के हेंगिंग ब्रिज के निर्माण और रखरखाव की परियोजना पूरी : गडकरी

0
511

नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान में पूर्व-पश्चिम गलियारे के राष्ट्रीय राजमार्ग-76 (एनएच-76) पर ‘केबल पर टिके’ पुल (Hanging Bridge Kota) के निर्माण और रखरखाव की परियोजना पूरी हो गई है। यह पुल कोटा बायपास में चंबल नदी पर बनाया गया है।

गडकरी ने एक ट्वीट में कहा कि चंबल नदी पर 1.4 किलोमीटर लंबे केबल पुल पर कुल 214 करोड़ रुपये की लागत आई है। उन्होंने कहा कि यह पुल कोटा बायपास और गुजरात के पोरबंदर से असम के सिलचर तक पूर्व-पश्चिम गलियारे का हिस्सा है।

गडकरी ने कहा कि अत्याधुनिक प्रणाली से निर्मित यह पुल काफी अधिक यातायात को झेल सकता है। भारी बारिश, हवा, तूफान आदि की स्थिति में भी इसपर असर नहीं पड़ेगा। पुल में भूकंप की सूचना प्रणाली भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से राजस्थान के हाड़ौती क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। साथ ही कोटा शहर में यातायात की भीड़ को कम करने में भी मदद मिलेगी।