राजस्थान बोर्ड की 5वीं एवं 8वीं के 35 हजार छात्रों का रिजल्ट अधर में

0
401

अजमेर। RBSE 5th 8th Result 2022 : राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं रिजल्ट घोषित होने के चार दिन बाद भी राजस्थान के हजारों छात्रों का परिणाम अधर में लटक गया है। राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के हजारों बच्चों का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हो सका है। जबकि परिणाम की घोषणा 8 जून को ही कर दी गई थी।

करीब 35 हजार छात्र-छात्राओं का रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड नहीं हो सके थे। अब शिक्षा विभाग ने पोर्टल को एक बार फिर खोला है। संबंधित स्कूल और मूल्यांकन केंद्रों को अब 11 से 17 जून तक वंचित स्टूडेंट्स के परीक्षा नम्बर और टर्म के अंक ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसलमेर और झुंझुनू्ं को छोड़कर बाकी सभी 31 जिलों में कुछ स्टूडेंट्स का परिणाम समय पर अपलोड नहीं हो पाया है। इन स्टूडेंट्स में पांचवीं के 28455 और आठवीं के 7143 स्टूडेंट्स शामिल है।

आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा 8 में कुल 12.63 लाख परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें 6.72 लाख छात्र और 5.91 लाख छात्राएं थी। कक्षा 8 का परीक्षा परिणाम स्कूल 95.59 प्रतिशत रहा, जिसमें बालिकाओं का परिणाम 96.30 प्रतिशत और छात्रों का परिणाम 94.97 प्रतिशत रहा। कक्षा 5 में 14.53 लाख बच्चे शामिल हुए थे, जिसमे 7.6 लाख छात्र और 6.8 लाख छात्राएं शामिल हुई। कक्षा 5 का परीक्षा परिणाम कुल 93.83 प्रतिशत रहा। इसमें छात्राओं का परिणाम 94.06 प्रतिशत और छात्रों का 93.62 प्रतिशत रहा।