नई दिल्ली। BMW कंपनी भारत में जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल BMW G310 RR को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग भी शुरू कर दी है। नई BMW G310 RR को 15 जुलाई, 2022 को लॉन्च किया जाना है।
इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी बुकिंग के आधार पर लॉन्च के बाद की जाएगी। बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज इस मोटरसाइकिल को खरीदने के लिए जीरो डाउन पेमेंट, मात्र 3,999 रुपए से शुरू होने वाली मंथली ईएमआई, इंश्योरेंस और एक्सेसरीज जैसी फायदे दे रही है।
कई टीजर इमेज और वीडियो में पहले ही नई मोटरसाइकिल के डिजाइन के बारे में जानकारी सामने आ चुकी हैं। अपकमिंग BMW G310 RR काफी हद तक Apache RR310 जैसी ही दिखती है। कंपनी अलग-अलग पेंट स्कीम के साथ इसे पेश करेगी।
नई BMW G310RR फुली फेयर्ड मोटरसाइकिल में Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और LED इंडिकेटर्स मिलने की संभावना है। मोटरसाइकिल को आक्रामक क्लिप-ऑन हैंडलबार और फुट पेग्स भी मिल सकते हैं, जो हम पहले ही नई अपाचे बीटीओ किट में देख चुके हैं।